___ "हिंगलाज भवानी शक्तिपीठ" _____ हिंगलाज माता माता सती का ही अंश है कहा जाता है की जब भगवन विष्णु जी के सुदर्शन से कटा उनका सर यही आकर गिरा था माँ भवानी का यह मंदिर पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रान्त के हिंगोल नदी के तट किनारे ल्यारी तहसील के पास मकराना में गिरा था वर्तमान में वह तीर्थ स्थल है जो हिन्दू भावनाओ का केंद्र है ' राजपूत राजाओ की हिंगलाज भवानी इष्ट देवी थी' हिंगलाज भवानी के बारे में दन्त कथा : एक लोक गाथानुसार चारणों की प्रथम कुलदेवी हिंगलाज थी, जिसका निवास स्थान पाकिस्तान के बलुचिस्थान प्रान्त में था। हिंगलाज नाम के अतिरिक्त हिंगलाज देवी का चरित्र या इसका इतिहास अभी तक अप्राप्य है। हिंगलाज देवी से सम्बन्धित छंद गीत चिरजाए अवश्य मिलती है। प्रसिद्ध है कि सातो द्वीपों में सब शक्तियां रात्रि में रास रचाती है और प्रात:काल सब शक्तियां भगवती हिंगलाज के गिर में आ जाती है- सातो द्वीप शक्ति सब रात को रचात रास। प्रात:आप तिहु मात हिंगलाज गिर में॥ ये देवी सूर्य से भी अधिक तेजस्वी है और स्वेच्छा से अवतार धारण करती है। इस आदि शक्ति ने ८वीं शताब्दी में सिंध प्रा...
This blog helps you to gain good health also good information thigs around your lifestyle . This blog is 'health tips' & 'lifestyle' home decor.