Skip to main content

Posts

Showing posts with the label speech of atal ji

Atal Bihari Vajpayee Poem's, speeches, motivational Quates about our Nation : Black Holl

25 दिसंबर 1924 को भारत रत्न 'अटल जी' का जन्म ग्वालियर में हुआ प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर से लेकर बाजपेयी जी ने आगे की शिक्षा कानपुर से ली लेकिन बाजपेयी जी का कविता और लेखन में ज्यादा मन था और राजनीती में परिवर्तन लाना चाहते थे और इसी तरह वे राजनीती में चले आये  अटल जी कहते थे 'यही कलम है जो रजनीत्ति से उन्हें मलहम का काम करती है यही मेरे विचार प्रकट करती है' अटल जी 'जनसंघ' से जुड़े और फिर जनता पार्टी से और वे कदावर नेता बन गए अपनी साफ़ छवि और निष्पक्ष विचार के कारण अटल जी पक्ष और विपक्ष में समान रूप से आदरणीय थे वे पहले ऐसे नेता थे जिन्हें इतना सम्मान मिला था वे अपनी कविताओ से सभी सभा सदस्यों को हँसा खिलखिला देते थे  अटल जी भारत के प्रधानमंत्री पद पर तीन बार निर्वाचित हुए उन्ही के कार्यकाल में भारत ने परमाणु परिक्षण किया और उन्होंने लाहौर यात्रा बस द्वारा की परंतु उसी के कुछ महीनो बाद कारगिल युद्ध छिड़ गया और भारत उसमे विजय हुआ  अटल जी कहते थे की 'आप दोस्त बदल सकते हो पर पडोसी नही' अटल जी पाकिस्तान से रिश्ते सुधरने के पक्ष में थे अटल जी की सरकार 2004 के चुना...