Skip to main content

Posts

Showing posts with the label stock news

कैसे आप शेयर मार्किट में value investment से बन सकते हो अमीर

शेयर मार्किट एक रिस्की मार्किट है जहाँ कुछ फैसले आपको राजा और रंक बना सकते हैं तो अगर आप सही से निवेश करे तो आप अवश्य ही एक सफ़ल निवेशक होंगे क्योकि विकासशील देशो की मार्किट में बहुत जिगर चाइए चलो आपको एक मार्किट निवेशक की बात बताते है Deepak Kumar  शेयर बाजार में पैसा कमाने का एक ही तरीका है और वो है उपयोगी निवेश(value investment)। मुझे अपने पिता द्वारा निवेश किये गए पैसे के बारे में पता है क्योकि उनका शेयर निवेश का अकाउंट को कंप्यूटर पर मै ही संचालित करता था मुझे पता है कि मेरे पिता शेयर दलाल कि सलाह पर उधार के पैसो से (leverage) से शेयर कि खरीद फरोख्त करते थे हालाँकि निवेश कि रकम थोड़ी ही थी और शुरुआत में मेरे पिता ने कुछ पैसा भी कमाया मगर अगले दो महीने में उन्होंने अपनी सारी रकम गवा दी यह लगभग 7-8 वर्ष पुरानी बात है क्योकि में शेयर बाजार से परोक्ष रूप से जुड़ा हुआ था इसलिए मुझे प्रसिद्द निवेशक वारेन बुफेट के बारे में पता चला उसके बाद मैंने निवेश और मूल्यांकन से सम्बंधित बहुत सारी पुस्तके पढ़ी, बर्कशायर हैथवे (वारेन बुफेट कि निवेश कंपनी) के वार्षिक मीटिंग ...