Skip to main content

Posts

Showing posts with the label my heroes

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो : Black holl

_____ "तुम्हारे हवाले वतन साथियो" ____ 18000 ft की ऊँचाई पर तैनात सूबेदार बजरंग सिंह जो राजस्थान से है अपने घर की याद में खोया हुआ है लेकिन उसे अपना फ़र्ज़ याद है की वतन की रक्षा उसी के हाथ में है वह चौकन्ना है और सीमा पर नज़र बनाये हुए है लेकिन रह रह कर उसे अपने घर की, माँ की, बहन की याद आ रही है इस बार की होली पर भी गाव जाना नही हुआ था और अगले महीने रक्षाबंधन है तो वह गाव जाने की सोच रहा है और उसे छुट्टी भी मिल गयी है वह सोच रहा है मेरा गांव , मेरे खेत ,वहाँ की खुशबु ,____उसे मन ही मन आनंदित कर रही है       बजरंग सिंह के दादोसा भी आर्मी में रह चुके थे और बजरंग का आर्मी में शामिल 2 साल पहले हुआ था बजरंग के एक बहन है और उसकी शादी भी जल्द होने वाली है बजरंग सिंह अपने परिवार का अकेला पोषण करने वाला है क्योकि उसके पिता का देहांत हुए 4 साल हो गए माताजी बजरंग को आँख का तारा बनाये रखती थी जब वह छोटा था •••         अपने गांव का सोचते हुए बजरंग को साथी फौजी भाई ने आवाज़ लगायी की मेजर ने फ़ौरन बुलाया है पूँछ सेक्टर में आतंकी घुस आये है और एक्शन लेना होगा .. बजरंग अप...