Skip to main content

All description of "bullet train"

India is feeling the need for speed, and it’s getting its fix from Japan. The country’s first bullet-train project is about to be flagged off by Prime Minister Narendra Modi and his Japanese counterpart Shinzo Abe"जापानी प्रधानमंत्री"
. Here are all the details:

What route will the bullet train operate on?
India’s first bullet train will cover 508km between Mumbai and Ahmedabad. The route will have 12 stations: Mumbai (either Bandraor Kurla), Thane, Virar, Boisar, Vapi, Bilimora, Surat, Bharuch, Vadodara, Anand, Ahmedabadand Sabarmati.

It will hug the coast for the most part, but only 13km will be on flat land! For 468km, it will run on an elevated track, 21km will be underground and 7km undersea. (Don’t worry, it should be safe. The Channel Tunnel, or Chunnel, between UK and France runs 37.8km under the English Channel).

The next in line is a DelhiChandigarh bullet train, which will take around 2hrs! Now that is fast.

Just how fast are we talking about?
The Mumbai–Ahmedabad bullet train is expected to cruise at an average speed of 250km/hr, hitting top speeds of 350km/hr. With this, it will cut a journey that takes over 6hrs 51min down to just 2hrs 58min (in high-speed mode) and 2hr 7min (in rapid high-speed mode, with fewer stops).

Getting a seat on this one won’t be easy, will it?
One can understand why. But consider that each Japanese-made Shinkansen E5 bullet train will carry around 750 passengers in its 10 coaches, with an option of more coaches being added later. And 35 such trains will make return trips each, which means 70 trips between Mumbai and Ahmedabad every single day. Whoosh!

That’s more than the number of flights between the two cities, right?
Correct. But tickets won’t be cheap. Official figures aren’t out yet, but we’re talking in the range of Rs3,000-Rs5,000 per seat. Of course, the ride will be a lot more comfortable than your average Indian Railways tin can. The train will have wheelchair-friendly toilets, feeding rooms for newborns, and other features for comfort and safety. 

When can you hop on for a ride?
If all goes well, you should be able to get on one after 15 August 2022.

Just 5yrs from now. That’s fast!
But may not be fast enough. Andhra Pradesh has just signed on for India’s first hyperloop, which will cover the 43km between the two cities of Vijayawada and Amaravathi in just 6min. In theory, a hyperloop could travel at speeds up to 1,200km/hr, which is over four times as fast as the bullet train. And they say, it will be ready in 2021. The race is on!

Comments

Popular posts from this blog

बन्दूक की गोली से मौत कैसे होती है , क्या बन्दूक की गोली में ज़हर होता है?

गोली काम कैसे करती है ? गोली के मुख्यत दो भाग होते है। बुलेट - गोली के सबसे आगे के भाग को बुलेट कहते है। लेड या सीसे का बना होता है। जो की एक जहरीला पदार्थ है। लेकिन इससे मोत होने की सम्भावना बहुत ही कम होती है। खोखा -बुलेट में पीछे का भाग खोखा या बुलेट केस होता है। जिसमे की गन पाउडर भरा होता है। तथा गोली के लास्ट में एक पिन पॉइंट होता है जिस पर प्रहार किया जाता है उसे प्राइम कहते है।how  earth air flow work जब बंदूक का ट्रिगर दबाया जाता है ,तो इसके द्वारा बुलेट की प्राइम पर जोर से धातु को टकराया जाता है, और इस टक्कर से बुलेट केस में चिंगारी उत्पन होती है। और खोखे में उपस्थित गन पाउडर में आग लग जाती है। इससे उत्पन गर्मी से खोखे की बुलेट पर से पकड़ कमजोर हो जाती है। गन पाउडर से उत्पन हुए जबर्दस्त बल या थ्रस्ट बुलेट को आगे की और धक्का देता है। और बुलेट घूमती हुए तेजी से निशाने की तरफ बढ़ती है। गोली में जहर भी होता है लेकिन इस जहर से ना के बराबर मौत होती है। प्रमुख रूप से गोली लगने से शरीर में से खून का रिसाव होता है। शरीर में से ज्यादा खून बह जाने से अधिकतर मौते होती है। गो...

कपालभाती प्राणायाम : प्राणायाम के लाभ, करने का तरीका ( योग का महत्व )

'पहला सुख निरोगी काया' अगर आपके पास समय कम है, तो योग और प्रणायाम स्वस्थ रहने के लिए किये जाने वाले सर्वोत्तम उपाय है । और इसके लिए आपको ट्रेनर या जिम जाने की भी आवश्यकता नही है । कपालभाती आसन एक ऐसा आसन है जिसमें सभी योगासनों का फायदा प्राप्त होता है । कपालभाती प्राणायाम को जीवन की संजीवनी कहा जाता है।कपालभाती प्राणायाम को हठयोग में शामिल किया गया है।सांसों को अंदर-बाहर धक्का देना होता है, सांस लेने से बचना है प्राणायाम के वक्त । दिनभर तमाम काम करते हुए आप थक जाते हैं। काम के कारण आपका खान-पान भी अनियमित रहता है और आपके पास एक्सरसाइज का भी टाइम नहीं रहता है। ये आदत आपको धीरे-धीरे बीमार बनाती है। अगर आपके पास समय कम है, तो योग और प्रणायाम स्वस्थ रहने के लिए सबसे अच्छा वकल्प है। कपालभाती प्राणायाम एक ऐसा आसन है जिसमें सभी योगासनों का फायदा मिलता है। इसलिए इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और निरोग रहें। योग की हर क्रिया कारगर होती है, लेकिन बात जब कपालभाती प्राणायाम की होती है तो इसे जीवन की संजीवनी कहा जाता है। कपालभाती प्राणायाम को सबसे कारगर माना जाता है। कपालभाती प...

How to lose weight without working hard ,वजन कम कैसे करे मेहनत की के साथ खानपान से

1. बादाम बादाम में अच्छी मात्रा में स्वास्थ्यवर्धक फैट उपलब्ध होता है।इसमें मौजूद POLYUNSATURATED और MONOUNSATURATED फैट ओवर ईटिंग से बचाता है।दरअसल, बादाम भूख को दबाने का काम करता है।साथ ही ये दिल संबंधी बीमारियों को दूर रखने में भी मददगार है।इसमें हाई फाइबर की मौजूदगी एक लंबे समय तक आपको भूख का एहसास नहीं होने देती है। ऐसे में अगर आप फैट बढ़ाने वाले स्नैक्स खाते हैं तो उसकी जगह रोस्टेड बादाम का इस्तेमाल शुरू करें। 2. तरबूज पेट की चर्बी कम करने के लिए तरबूज एक बहुत आसान और कारगर उपाय है। इसमें 91 प्रतिशत पानी होता है और जब आप इसे खाने से पहले खाते हैं तो आप पहले से ही भरा हुआ महसूस करते हैं। इसमें विटामिन बी-1, बी-6 और सी पर्यापत मात्रा में उपलब्ध होता है. साथ ही पोटैशियम और मैग्नीशि‍यम भी। एक स्टडी के अनुसार, हर रोज दो गिलास तरबूज का जूस पीने से आठ सप्ताह में पेट के आस-पास की चर्बी घट जाती है। 3. बीन्स आहार में प्रतिदिन अलग-अलग तरह की बीन्स का सेवन करने से भी चर्बी घटती है। साथ ही इससे मांसपेशियां मजबूत होती हैं और पाचन क्रिया भी सही रहती है।बीन्स की खास...