लिफ्ट
रात के 2 बज रहे थे पर जयपुर के इस बड़े अस्पताल के माहौल में अभी भी चहल पहल थी लोग आ रहे थे लोग जा रहे थे अभी भी नर्स और बाकी स्टाफ अस्पताल में चहलकदमी कर रहे थे ,फिर भी लोगो का शोर इतनी रात गए कानों में साफ साफ सुनाई पड़ रहा था ।कुछ महिलाओं के रोने की आवाज़ें भी किसी के मन को विचलित कर जाती शायद उनका कोई अपना अभी अभी इस दुनिया से चला गया , अस्पतालो में बहरहाल यह आम बात है ,पर फिर भी रात को इस प्रकार का माहौल थोड़ा आपको असहज कर जाता है ,
अब तकरीबन 2•30 हो गए है और स्टाफ चेंज का समय भी हो चला है ।और इसी हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स अमाया भी अपनी ड्यूटी लेने जा रही थी आज उसकी ड्यूटी नीचे ऑफिस में लगी है अस्पताल के सबसे पीछे के रास्ते नीचे तल में पार्किंग फिर मुर्दाघर उसके ऊपर माले में महिला पुरुष वार्ड और ऊपर icu है तो अमाया को वेसे रात को ऐसा मुर्दाघर होते हुवे ऊपर जाना पसंद नही है पर अभी उसे केवल काम पे लेट होने से बचने से बड़ी कोई समस्या नही दिख रही थी .......
अमाया ने पार्किंग पर गाड़ी खड़ी की और लिफ्ट की ओर चल पड़ी रात के इस वक्त 1 अजीब सी खामोशी होती है हवाओ में और रात को झींगुरों की आवाज़ें इसे थोड़ी और अजीब बना देती है ,लिफ्ट आते आते अमाया के साथ 1 और लड़की भी पीछे से लिफ्ट के अंदर चली आयी जीन्स और कुर्ते में यह लड़की किसी भी आम लड़की की तरह ही थी और वेसे भी कौन लिफ्ट में अपने साथ वाले पे ध्यान देता है तो अमाया ने भी बस उसकी तरफ देखा और मुस्कुरा के मुँह फेर लिया उसने बटन दबाया और लिफ्ट चल पड़ी
ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट ऊपर चली ,और मुर्दा घर वाले वार्ड के गलियारे में रुक गयी दोनो लड़कियों ने अमाया को देखा और अमाया ने डोर लॉक का बटन दबाया ,
रुको......
अरे रुको.....
ये आवाज़ अचानक से गलियारे में गुंजी अमाया और उस लड़की ने देखा 1 महिला उनकी तरफ ही बढ़ रही है रोती हुवी अमाया ने कुछ नोटिस किया और जोर से चीखते हुवे दरवाज़ा बंद करने वाले बटन को जोर जोर से दबाने लगी ,लिफ्ट का दरवाजा बंद हुआ और अमाया पूरी तरह बदहास पसीने से तरबतर कांप रही थी साथ मे जा रही लड़की ने उससे पूछा ये क्या हुआ? तुमने ये कियू किया ?कौन थी वो लेडिस ? उसने बहुत सारे सवाल एक साथ पूछ डाले अमाया थोड़ी देर उसको देखती रही और फिर बोली
अरे तुमने शायद नही देखा पर उस महिला के हाथ मे 1 हरे रंग का बैंड था वो बैंड या टोकन केवल मुर्दो जिनकी बॉडी यहाँ लायी जाती है उनके लिए होता है ,मैने उसके हाथ मे वो हरे रंग का बैंड देखा लिया था
फिर अमाया ने उस लड़की को पूछा - क्या तुमने वो हरा बैंड नही देखा ?
लड़की मुस्कुराई और हाथ उठा के हरा बैंड दिखा के बोली कौन सा हरा बैंड ये वाला ?
....
Comments
Post a Comment