_____ "तुम्हारे हवाले वतन साथियो" ____
18000 ft की ऊँचाई पर तैनात सूबेदार बजरंग सिंह जो राजस्थान से है अपने घर की याद में खोया हुआ है लेकिन उसे अपना फ़र्ज़ याद है की वतन की रक्षा उसी के हाथ में है वह चौकन्ना है और सीमा पर नज़र बनाये हुए है लेकिन रह रह कर उसे अपने घर की, माँ की, बहन की याद आ रही है इस बार की होली पर भी गाव जाना नही हुआ था और अगले महीने रक्षाबंधन है तो वह गाव जाने की सोच रहा है और उसे छुट्टी भी मिल गयी है वह सोच रहा है मेरा गांव , मेरे खेत ,वहाँ की खुशबु ,____उसे मन ही मन आनंदित कर रही है
बजरंग सिंह के दादोसा भी आर्मी में रह चुके थे और बजरंग का आर्मी में शामिल 2 साल पहले हुआ था
बजरंग के एक बहन है और उसकी शादी भी जल्द होने वाली है बजरंग सिंह अपने परिवार का अकेला पोषण करने वाला है क्योकि उसके पिता का देहांत हुए 4 साल हो गए माताजी बजरंग को आँख का तारा बनाये रखती थी जब वह छोटा था •••
अपने गांव का सोचते हुए बजरंग को साथी फौजी भाई ने आवाज़ लगायी की मेजर ने फ़ौरन बुलाया है पूँछ सेक्टर में आतंकी घुस आये है और एक्शन लेना होगा .. बजरंग अपने साथियो के साथ आतंकियो से मुठभेड़ में जाता है ...
तीन आंतकी ने घुसपैठ की थी और वे एक मकान में छिपे हुए थे बजरंग छुपते हुए आगे बढ़ता है और हैण्ड ग्रेनेड से मकान का गेट उडा देता है वह आगे बढ़ता हुआ होता है की सन्न से सन्नाटा एक गोली उसके बाजु को चीरती हुई निकलती है और वो गिर पड़ता है साथी आते हैं लेकिन वो कहता है 'आज हु भले ही मरज्यु पण आने मार ही छोड़ हु जय माँ करनी जी री'
उसकी राजस्थानी में वो हुँकार पूरी घाटी को गूंजा देती है वह उठता है और ak47 से फायर करता हुआ मकान में घुस जाता है उसे पीछे से बाकी भी आगे बढ़ते है लेकिन वहाँ गोलियों की एक लड़ी बंधती हैं और फिर शांति ___
बाकि ऑफिसर मकान में प्रवेश करते है तीनो आतंकी ढेर हुए होते है और सूरमा 'बजरंग सिंह' लहूलुहान ज़मीन पर लेता है और साथी को कहता है 'भाई आज मे नही रहूँगा लेकिन मेरे भाई एक काम करना मेरे घर वालो को एक बात जरूर कहना के --- "थारे जीआई माँ हर बेटे न बहन हर भाई न मिल" तभी उसके साँस रुक जाती है ___
बजरंग सिंह को उसके अदम्य साहस और वीरता के लिए परमवीर चक्र प्रदान किया गया है ।
#indianarmy
#bajrangsingh
#heroes
#soldier
#independenceday
#salutearmy
#शहीद
18000 ft की ऊँचाई पर तैनात सूबेदार बजरंग सिंह जो राजस्थान से है अपने घर की याद में खोया हुआ है लेकिन उसे अपना फ़र्ज़ याद है की वतन की रक्षा उसी के हाथ में है वह चौकन्ना है और सीमा पर नज़र बनाये हुए है लेकिन रह रह कर उसे अपने घर की, माँ की, बहन की याद आ रही है इस बार की होली पर भी गाव जाना नही हुआ था और अगले महीने रक्षाबंधन है तो वह गाव जाने की सोच रहा है और उसे छुट्टी भी मिल गयी है वह सोच रहा है मेरा गांव , मेरे खेत ,वहाँ की खुशबु ,____उसे मन ही मन आनंदित कर रही है
बजरंग सिंह के दादोसा भी आर्मी में रह चुके थे और बजरंग का आर्मी में शामिल 2 साल पहले हुआ था
बजरंग के एक बहन है और उसकी शादी भी जल्द होने वाली है बजरंग सिंह अपने परिवार का अकेला पोषण करने वाला है क्योकि उसके पिता का देहांत हुए 4 साल हो गए माताजी बजरंग को आँख का तारा बनाये रखती थी जब वह छोटा था •••
अपने गांव का सोचते हुए बजरंग को साथी फौजी भाई ने आवाज़ लगायी की मेजर ने फ़ौरन बुलाया है पूँछ सेक्टर में आतंकी घुस आये है और एक्शन लेना होगा .. बजरंग अपने साथियो के साथ आतंकियो से मुठभेड़ में जाता है ...
तीन आंतकी ने घुसपैठ की थी और वे एक मकान में छिपे हुए थे बजरंग छुपते हुए आगे बढ़ता है और हैण्ड ग्रेनेड से मकान का गेट उडा देता है वह आगे बढ़ता हुआ होता है की सन्न से सन्नाटा एक गोली उसके बाजु को चीरती हुई निकलती है और वो गिर पड़ता है साथी आते हैं लेकिन वो कहता है 'आज हु भले ही मरज्यु पण आने मार ही छोड़ हु जय माँ करनी जी री'
उसकी राजस्थानी में वो हुँकार पूरी घाटी को गूंजा देती है वह उठता है और ak47 से फायर करता हुआ मकान में घुस जाता है उसे पीछे से बाकी भी आगे बढ़ते है लेकिन वहाँ गोलियों की एक लड़ी बंधती हैं और फिर शांति ___
बाकि ऑफिसर मकान में प्रवेश करते है तीनो आतंकी ढेर हुए होते है और सूरमा 'बजरंग सिंह' लहूलुहान ज़मीन पर लेता है और साथी को कहता है 'भाई आज मे नही रहूँगा लेकिन मेरे भाई एक काम करना मेरे घर वालो को एक बात जरूर कहना के --- "थारे जीआई माँ हर बेटे न बहन हर भाई न मिल" तभी उसके साँस रुक जाती है ___
बजरंग सिंह को उसके अदम्य साहस और वीरता के लिए परमवीर चक्र प्रदान किया गया है ।
#indianarmy
#bajrangsingh
#heroes
#soldier
#independenceday
#salutearmy
#शहीद
Comments
Post a Comment