💖🕉 नमःशिवाय 💖:
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो!,,,,
जो उभरी है सितारो पे,मेरी तस्वीर तुम हो!!,,
यह दौलत ,यह शोहरत ,सफर श्मशान तक का है!!!,,,
जो आखिर साथ जाना है, असल जागीर तो तुम हो!!!!,,,,.
🙏🏽 *जय श्री महाकाल * 🙏🏽
💖🕉 नमःशिवाय 💖:
महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले।
मेरे मन के मदिर में रहते हैं शिव जी,
यह मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय॥
जिधर देखो शिव की है महिमा निराली,
ये दाता है और सारी दुनिया सवाली।
जो इस द्वार पे अपना विश्वास कर ले,
तो पल भर में भर जायेगी झोली खाली॥
उन्ही के अँधेरे, उन्ही के उजाले... ॥ महादेव शंकर हैं ॥
----jai bholenath----- har har mahadev-----
💐ॐ नम: शिवाय: 💐 ॐ काल भैरव नमो नम:💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
💐जब जब भक्तन पर संकट आया, शिव ने भेरव रूप बनाया । 💐काशी का कोतवाल बना है, दासों का हर दुखड़ा हरा है । 💐 मद का प्याला पीने वाला, भैरव बना है मेरा भोला भाला । 💐 पाप कर्म से दूर ही रहियो, रे मन शिव शिव कहता रहियो। 💐काल के गाल से बच जाते हैं, जो जन भैरव भैरव गाते हैं । 💐सूर्यवार मेरे बाबा को प्यारा, दरबार सजे बाबा का न्यारा । 💐बिन मांगे सब देने वाला, ऐसा है ये मतवाला । 💐इसके दर पर वो ही जाए, जिसको बाबा मेरा बुलाए । 💐रे बाबा क्या तुझसे मांगू, बस तोहे अपना मानूं।💐💐 बाबा दर्शन देते रहियो, अपने देव को अपना कहता रहियो। 💐💐
💐बोलो भैरो बाबा की जय । 💐बोलो काशी कोतवाल की जय।💐 बोलो काशीपुराधीश की जय💐 बोलो काशीपुराधीश्वरी की जय💐💐
-----jai mahakal------om namha shivaay-----
💖🕉 नमःशिवाय 💖:
महादेव तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं
तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं
नशा तेरी इबादत का कभी ना उतरे महादेव
हमारे लिए इससे ऊँचा कोई खिताब
🌸🔱हर हर महादेव🔱🌸
🌻🌿जय श्री महाकाल🌿🌻
💖🕉 नमःशिवाय 💖:
अपने जिस्म को इतना न सँवारो
इसको तो मिट्टी में ही मिल जाना है...!
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो
क्योंकि उस रूह को ही #बाबा_महाँकाल के पास जाना है...!!
🌿🌿🌿🌿जय बाबा महाँकाल🌿🌿
Comments
Post a Comment