Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019

Ind Vs England Match : Today Match brings the real Finale 'el Classico'

The two Most rivalry england and india compete with each other today .. Match is become very highvoltage because pakistan beat afgans in a crucial game. And make a super excite in world cup and take their survival hope. Here England loses against Aussies and last match so they want to beat india . India is only team in this tournament who is unbeaten. And experts says india is most favorite team in today match and also the world title. Steav wan says that if any team beat the Indian team surely win world cup. So today match brings us to a fire brand heroes both england and india . Virat wants to end up with all wins and morgan wants to gear up for wins.

दही खाने के लाभ, नमक मिला के कभी न खाये ( curd nutrition )

स्वस्थ जीवन स्वस्थ खानपान से ही शुरू होता है यदि आप अपने जीवन को रोगों से बचाना है तो स्वस्थ खानपान की आदत डाल लेनी चाइये तो आज आपको दही के खानपान का उचित तरीका बतायेगे दही का खानपान - दही स्वास्थ्य का हितकारी है। यदि व्यक्ति रोज एक कटोरी दही खाता है तो उसकी पाचन क्रिया सही रहती है। दही में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन पाए जाते हैं। लेकिन आप दही किस तरह खा रहे हैं, यह भी मायने रखता है। बहुत सारे लोग दही में नमक डाल कर खाना पसंद करते हैं। लेकिन यहां दही और नमक से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दही एक प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि है जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होती है। लेकिन दही में हमें भूल से भी नमक मिलाकर नहीं खाना चाहिए। दही को हमेशा मीठी चीजों जैसे कि चीनी, गुड़, बूरा, मिश्री आदि के साथ खाना चाहिए। दही के अंदर के बैक्टिरिया ( गुड बैक्टिरिया ) - दही में ऐसे कई बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जिसे किसी मैग्निफाइंग ग्लास के साथ या लेंस के साथ देखें तो हमें उस पर हजारों बैक्टीरिया तैरते नजर आएंगे। गौरतलब है कि य...

योग दिवस : ऐसा योग जो आपके सारे रोगों को मिटने में सहायक हैं

अनुलोम विलोम, एक तरफ की नासिका से श्वास लेना दूसरी को बंद करके, फिर एक पल ठहर कर पहली नासिका को बंद कर बेहद धीमी गति से दूसरी नासिका से श्वास छोड़ना। फिर दूसरी से श्वास लेना, ठहरना और पहली से छोड़ देना। कम से कम दस बार करें।  ये इतना सरल है कि कोई बीमार व्यक्ति भी सोए हुए कर सकता है।कई बीमारियों में फायदेमंद है, जैसे तनाव, उच्च रकतचाप, गठिया, हृदय की बीमारियों में, साइनस। इसके कोई दुष प्रभाव नहीं है।

कैसे आप शेयर मार्किट में value investment से बन सकते हो अमीर

शेयर मार्किट एक रिस्की मार्किट है जहाँ कुछ फैसले आपको राजा और रंक बना सकते हैं तो अगर आप सही से निवेश करे तो आप अवश्य ही एक सफ़ल निवेशक होंगे क्योकि विकासशील देशो की मार्किट में बहुत जिगर चाइए चलो आपको एक मार्किट निवेशक की बात बताते है Deepak Kumar  शेयर बाजार में पैसा कमाने का एक ही तरीका है और वो है उपयोगी निवेश(value investment)। मुझे अपने पिता द्वारा निवेश किये गए पैसे के बारे में पता है क्योकि उनका शेयर निवेश का अकाउंट को कंप्यूटर पर मै ही संचालित करता था मुझे पता है कि मेरे पिता शेयर दलाल कि सलाह पर उधार के पैसो से (leverage) से शेयर कि खरीद फरोख्त करते थे हालाँकि निवेश कि रकम थोड़ी ही थी और शुरुआत में मेरे पिता ने कुछ पैसा भी कमाया मगर अगले दो महीने में उन्होंने अपनी सारी रकम गवा दी यह लगभग 7-8 वर्ष पुरानी बात है क्योकि में शेयर बाजार से परोक्ष रूप से जुड़ा हुआ था इसलिए मुझे प्रसिद्द निवेशक वारेन बुफेट के बारे में पता चला उसके बाद मैंने निवेश और मूल्यांकन से सम्बंधित बहुत सारी पुस्तके पढ़ी, बर्कशायर हैथवे (वारेन बुफेट कि निवेश कंपनी) के वार्षिक मीटिंग ...

विजय माल्या को भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद निकलते समय भीड़ चिल्लायी 'चोर हैं ! चोर है'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में बहोत सी चीज़े खास हुई की शिखर की फॉर्म लौट आई और और वाकया हुआ के जो क्रिकेट प्रेमिओ के लिए हास्यस्पद होगा परंतु भारत के अंदर सभी जानते है बात कुछ यु है के भारत का मैच देखने विजय माल्या भी पहुचे हुए थे और जब जब मैच खत्म हुआ और वे जाने लगे तो भारत के कुछ लोग जो की ग्रुप में थे वे कहने लगे 'विजय माल्या चोर है ! चोर है!' तो वह के पुलिस और स्टाफ ने उन्हें वह से निकलवाया तो कहा जा सकता है की भारत से भाग जाने और बैंको का पैसा न लौटने तक विजय माल्या को ऐसे व्यव्हार से रूबरू होना पड़ सकता है भारत सरकार पूरी कोशिश में है के सारे पैसे वापस लाये जाये ।

अमेरिकी महिला लेक्सी अलफोर्ड सबसे कम उम्र की विश्व भ्रमण करने का गिनीज़ रिकॉर्ड

क्या आप घूमने के शौकीन है बेशक आप होंगे ही परंतु इतने भी नही की आप 21 बरस की उम्र में 200 के करीब देशो की सीमाय नाप लो जी हां !! (Twitter picture of Lexie Alford) अमरीका की लेक्सी अल्फोर्ड जो की अभी अपने पढाई पूरी कर चुकी है और पढ़ रही है सेर सपाटे और नई दुनिया जो अभी अनदेखी है उसकी इतनी शोकीन निकली की 196 देशो को घूम आई है ।  लेक्सी अपने इस ट्रिप को गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी दर्ज़ करवाना चाहती है ताकि उनके इस महा  सैर से सभी परिचित हो जाये । वेसे अभी सबसे ज्यादा देशो में घूमने का रिकॉर्ड अमरीका की ही केसी दे पेकल के नाम दर्ज़ है । और पुरुषो में जेम्स अस्किथ के नाम है जो की इंग्लैंड से है । 'देश और दुनिया , विचित्र है कइयों को नसीब न हो पास का शहर कोई नाप ले डगर ओ डगर'

Aussies loses against india in oval : Historic Victory

Indian team in leadership of Captain virat kohli top batsman of world. Wins against Aussies and take his second victory in world cup 2019 .  Virat leadership and mahi management makes easier to win with the help of shikhar and bumrah . Australia bating line up today fails to chase because very slow start of Aussies innings makes the different and Carey most of efforts does not make much more difference.. Although Indian team makes 120 runs in last 10 over this is also makes the high part in winning score .. Now india win 2 out of 2 wins and Australian captain Aaron finch manage 3 out of 2 wins . Next Indian team fight against afganistan Asian countries match this will be tough match .. so tuned with us we make last 11 winning squad..