हर व्यक्ति अपने भविष्य के लिए पैसे बचाता (Saving) हैं और वो उन पैसों को Invest करना चाहता हैं ताकि समय के साथ उसके पैसे या सम्पति भी बढे| ऐसे में वो लोग जो Share Market और वित्त बाज़ार के जोखिम से डरते हैं तो उनके लिए MUTUAL funds निवेश (Investment) करने का एक बहुत अच्छा जरिया है। लेकिन बहुत से लोग Mutual Funds के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं इसीलिए इसमें Investment करने के नाम से डरते हैं। तो आइये आपको MUTUAL Funds के बारे में विस्तार से बतायेगे
What is Mutual Fund – म्यूच्यूअल फंड्स क्या होते हैं
सरल शब्दों में Mutual Funds के बारे में कहें तो यह विभिन्न एक्सपर्ट लोगों द्वारा किया जाने वाला सामूहिक Investment है। जैसा की आप जानते हैं की Invest करने के लिए Market में तरह-तरह की प्रतिभूतियां या Securities उपलब्ध हैं। आम भाषा में इन्हें कंपनियों के Share, Government BONDS या Commodity के नाम से जाना जाता है। लेकिन क्योंकि एक साधारण व्यक्ति Share Market के दाँव-पेंच से अनभिज्ञ होता है और वो यह बिलकुल नहीं जानता कि कब कौन सी कंपनी के Share या Debenture या अन्य Securities में इन्वेस्ट करना लाभदायक होता है और कब उन्हें वापस बाज़ार में बेच कर अच्छी आय कमाई (Return) जा सकती है। इस परेशानी का हल हैं Mutual Funds.
जिस तरह कंपनियां Shares जारी करती हैं उसी तरह Mutual Funds अपने Units जारी करती हैं| अगर हमें म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना होता हैं तो हमें Mutual Funds की Units खरीदनी होती हैं| हजारों लोगों द्वारा Mutual Funds में Invest की गयी रकम को Mutual Funds के वित्तीय एक्सपर्ट (Fund Manager) अपनी एक्सपर्ट नॉलेज और Mutual Fund स्कीम के उद्देश्यों के अनुसार विभिन्न प्रकार के इनवेस्टमेंट या Securities में Invest करते हैं। फंड मैनेजर आपके फंडस को इकट्ठा करके उन्हें विभिन्न Investment के टूल्स जैसे कंपनी के Shares, Bonds या Saving Schemes में सही तरीके से Investment करते हैं और जो भी Return प्राप्त होता हैं उन्हें Dividend और अन्य तरीकों से निवेशकों को बाँटा जाता हैं।
Comments
Post a Comment